बिजली करंट से युवक की मौत
घर में खुले तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा पिता की तेरहवीं के दिन हुई इकलौते पुत्र की मौत गांव में पसरा मातम हरलाखी : थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में पिता की तेरहवीं के दिन इकलौते पुत्र की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की […]
घर में खुले तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा
पिता की तेरहवीं के दिन हुई इकलौते पुत्र की मौत
गांव में पसरा मातम
हरलाखी : थाना क्षेत्र के गंगौर गांव में पिता की तेरहवीं के दिन इकलौते पुत्र की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है. मृतक गंगौर गांव के स्व. बुधन यादव के 35 वर्षीय पुत्र छोटे यादव थे.
ग्रामीण व परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे यादव अपने पिता की तेरहवीं पर भंडारे की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान घर से कुछ सामान लेकर बाहर निकल रहा था. तभी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. जिससे वह वहीं अचेत होकर गिर गया. ग्रामीण एवं परिजनों ने युवक को आनन-फानन में ईलाज के लिए साहरघाट के एक निजी क्लिनिक में ले गए. जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताते चलें की तेरह दिन पहले ही उनके पिता का भी देहांत हो गया था.
पिता की तेरहवीं पर छोटे घर में भंडारे के भोज की तैयारी में जुट गया था. मृतक छोटे अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. वह पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी रेखा देवी व उसके सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया शिवचंद्र मुखिया के द्वारा तत्काल युवक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.