राजकीय पॉलिटेक्निल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग, छात्रों ने कॉलेज परिसर व थाने में किया हंगामा

मधुबनी:झंझारपुरप्रखंड के अररिया संग्राम में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निल कॉलेज के सीनियर छात्रों के जूनियर के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है़ पीड़ित छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. इसके बाद अररिया ओपी थाने को घेर कर ओपीध्यक्ष को अपनी व्यथा सुनायी़ पीड़ित देवेश कुमार, अजित कुमार, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, साजन कुमार, हनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 7:10 PM

मधुबनी:झंझारपुरप्रखंड के अररिया संग्राम में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निल कॉलेज के सीनियर छात्रों के जूनियर के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है़ पीड़ित छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. इसके बाद अररिया ओपी थाने को घेर कर ओपीध्यक्ष को अपनी व्यथा सुनायी़ पीड़ित देवेश कुमार, अजित कुमार, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, साजन कुमार, हनुमान कुमार, दीपक कुमार समेत कई छात्रों ने कहा कि कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर के छात्र दो माह से जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करते आ रहे हैं. इसकी शिकायत पूर्व में प्रिंसिपल से भी की गई़ गुरुवार को सीनियर छात्रों ने रैगिंग की सभी सीमा तोड़ दी.

तीन घंटे तक जूनियर छात्रों को नचवाया, पैंट भी खुलवाया

घटना के संबंध में पीड़ित छात्रों ने बताया कि गणित की कक्षा चल रही थी. शिक्षक संदीप कुमार पढ़ा रहे थे. अचानक सीनियर छात्रों में अभिषेक कुमार, सोनू सिह, विकास सिंह, राहुल कुमार, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार, विकास कुमार समेत दो दर्जन छात्र वर्ग में घुस गये. शिक्षक संदीप कुमार को जबरदस्ती वर्ग से निकाल कर कमरा बंद कर दिया़ इसके बाद जूनियर छात्रों के साथ बदसलूकी करने लगे़ लगातार तीन घंटे तक वे लोग कभी नाचने के लिए तो कभी पैंट खुलवाया़ विरोध करने पर पीटा जा रहा था़ इस दौरान कॉलेज का कोई भी कर्मी नहीं आया. शाम में कुछ सीनियर छात्र जूनियरों को हॉस्टल में ले गये और मारा पीटा़

कॉलेज प्रशासन और थाने में की शिकायत

रैगिंग से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को पहले तो कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. फिर अररिया ओपी को घेर लिया. ओपीध्यक्ष नंद किशोर सहनी ने रैगिंग की जानकारी झंझारपुर एसडीओ विमल कुमार मंडल सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को दी़ एसडीओ ने जूनियर एवं सीनियर छात्रों ने अलग-अलग जानकारी ली.

प्राचार्य ने स्वीकार की रैंगिंग किये जाने की बात

इधर, प्राचार्य रेवती रमण झा ने बीती शाम जूनियर वर्ग के छात्रों के साथ रैगिंग की बात स्वीकार की़ उन्होंने बताया कि जूनियर छात्रों के आवेदन मिलने के बाद रैगिंग में शामिल छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी़ इससे पूर्व रैगिंग से आहत जूनियर छात्रों ने शुक्रवार को थाना, कॉलेज पर जमकर हंगामा भी किया़ करीब 50-60 जूनियर छात्रों ने सबसे पहले थाने में आवेदन दिया. सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की मांग की़ ओपीध्यक्ष नंद किशोर साहनी ने छात्रों को समझा-बुझा कर एनएच जाम नहीं करने दिया.

कॉलेज पहुंच कर अधिकारियों ने की छात्रों से बात

एसडीओ विमल कुमार मंडल, बीडीओ डॉ अमित कुमार अमन, पीओ रजनीश कुमार के साथ कॉलेज पहुंच छात्रों से बात की़ एसडीओ ने प्रिंसिपल डॉ रेवती रमण झा को रैगिंग करनेवाले छात्रों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने बीडीओ के अलावा कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजित तिवारी एवं थानाध्यक्ष को कॉलेज में सीनियर छात्रों को बुला कर रैगिंग के आरोप की सच्चाई को जानने के लिए जांच करने को कहा़

क्या कहते हैं प्रधानाचार्य

कॉलेज के प्रिंसिपल रेवती रमण झा ने भी स्वीकार किया कि रैगिंग हुई है़ स्टाफ की कमी के कारण सभी जगहों पर तत्काल पहुंचना कठिन होता है़ आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी़

क्या कहते हैं जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया है कि इस प्रकार की जानकारी अब तक उन्हें अधिकारियों के माध्यम से नहीं हो सकी है. इसकी जांच करा कर इस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. रैगिंग के मामले को किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version