मुजफ्फरपुर में 38 लाख रुपये लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार
मधुबन : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में चर्चित लूट की घटना में संलिप्त अपराधी आनंद मोहन को पुलिस थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी बाजार से गिरफ्तार किया है. इसके पास से देशी कट्टा,तीन कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया है. पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने मधुबन थाने में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार को कौलेश्वरी […]
मधुबन : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में चर्चित लूट की घटना में संलिप्त अपराधी आनंद मोहन को पुलिस थाना क्षेत्र के कौलेश्वरी बाजार से गिरफ्तार किया है. इसके पास से देशी कट्टा,तीन कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया है. पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने मधुबन थाने में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार को कौलेश्वरी बाजार पर अपराधियों के जुटने की सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान थाने क्षेत्र के गोपालपुर निवासी आनंद मोहन को गिरफ्तार किया गया. मुजफ्फरपुर पुलिस आनंद मोहन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आनंद मोहन ने कई लूट,रंगदारी समेत हत्याओं की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. हाल में 30 अक्तूबर को मेहसी में चकिया के पडड़ी निवासी ट्रक मालिक को ओवरटेक कर 67 हजार की लूट की
मुजफ्फरपुर में 38 लाख
घटना को अंजाम देने में संलिप्तता स्वीकार की है. आनंद मोहन को पुलिस पूछताछ के बाद मोतिहारी जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर अशोक कुमार,सीबी पांडेय व अशोक कुमार सिंह आदि शामिल थे.