निर्देश. इस बार नहीं हटा अतिक्रमण तो नप का चलेगा बुलडोजर
मधुबनी : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं आवागमन के लिए जाम से निजात के लिए नगर परिषद सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए कवायद तेज कर दी है. सड़क किनारे अवैध रूप से गुमती, ठेला या दुकान लगाकर किये गये सरकारी भूमि के अतिक्रमण खाली के लिए प्रचार प्रसार भी करवा रही है. प्रथम फेज में 1 से 4 नवंबर तक तथा दूसरे फेज में 12 एवं 13 नवंबर को लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करायी जा रही है. हालांकि विभाग द्वारा इस तरह के प्रचार प्रसार कराये गये. पर अतिक्रमणकारियों द्वारा विभाग की निर्देश की हमेशा अवहेलना ही हुई है. इस बार जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद प्रशासन को हर हाल में खाली कराने का निर्देश जारी किया.
वसूली जायेगी राशि. विभाग द्वारा दिये गये समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं खाली होगा तो अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. विभाग इसमें होने वाला व्यय अतिक्रमणकारियों से वसूल करेगी. साथ ही विभागीय कारवाई भी की जा सकती है.
वाहन होंगे जब्त. नगर परिषद प्रशासन ने सड़क पर खड़े वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल करेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर वाहन न खड़ा करे. इससे आवागमन बाधित होती है.
साथ ही जाम की समस्या के कारण लोग परेशान रहते है. नगर प्रशासन पर लगे वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूल किया जायेगा.
सड़क पर लगती दुकान. शहर के कुछ इलाके को छोड़ दे तो प्राय: बाजार के सभी सड़कों पर दुकान लगती है. बाटा चौक, गिलेशन बाजार रोड, शंकर चौक स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, लोहापट्टी, चुड़ी बाजार सहित अन्य सड़कों पर व्यवसायियों द्वारा सड़क पर सामान फैला दिया जाता है. वहीं कई सड़क किनारे नाला को अतिक्रमण कर जाम कर दिया है. जिससे न
सिर्फ नाला की सफाई में परेशानी होती हे बल्कि लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
अतिक्रमण मुक्त होगा मधुबनी शहर
सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को भरना होगा जुर्माना
सड़क पर दुकान लगाने वालों से वसूली जायेगी जुर्माने की रािश
सड़क पर नहीं लगाएं ठेला
शहर में अतिक्रमण मुख्य समस्या है. व्यवसायियों को चाहिए की सड़क पर ठेला व सामान रख कर अतिक्रमण ना करें. इससे अनेक तरह की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे लोगों को विभाग के आदेश का अनुपालन करना चाहिए.
सुनैना देवी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद
कराया जा रहा प्रचार-प्रसार
शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विभाग गंभीर है. जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुकूल अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. इसके लिए प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है.
जटाशंकर झा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी