सड़क दुर्घटना में साइकिल पर सवार बुजुर्ग की मौत

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के परसौनी पंचायत के नवटोली गांव में रविवार को मोटर साइकिल व साइकिल के आमने-सामने की टक्कर से 60 वर्षीय किशोरी महतो कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के निवासी किशोरी महतो अपनी बेटी के यहां परसौनी-तीसी सड़क मार्ग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 5:31 AM

बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के परसौनी पंचायत के नवटोली गांव में रविवार को मोटर साइकिल व साइकिल के आमने-सामने की टक्कर से 60 वर्षीय किशोरी महतो कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के निवासी किशोरी महतो अपनी बेटी के यहां परसौनी-तीसी सड़क मार्ग से बलहा जा रहा था़.

इसी दौरान परसौनी गांव मे तीसी की ओर से आ रही एक बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे साइकिल पर सवार किशोरी महतो गिर गये और सिर में चोट लगते ही मौत हो गयी. बाइक सवार घटना स्थल से भागने मे सफल रहा़ सूचना मिलते ही पतौना थाना अध्यक्ष हनुमान चौधरी एवं एएसआई मो खुर्शीद आलम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version