12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग सहयोग करें, तो अपराध पर अंकुश संभव

मधुबनी : बीते दिनों बड़ा बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना ने बाजार में कारोबार करने वाले व्यवसायी व पुलिस महकमा की निंद उड़ा दी है. बीते तीन दिन में तीन दुकानों में हुए चोरी से व्यवसायियों में दहशत है. व्यापारियों ने इस मामले को लेकर थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी […]

मधुबनी : बीते दिनों बड़ा बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना ने बाजार में कारोबार करने वाले व्यवसायी व पुलिस महकमा की निंद उड़ा दी है. बीते तीन दिन में तीन दुकानों में हुए चोरी से व्यवसायियों में दहशत है. व्यापारियों ने इस मामले को लेकर थाना पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही लोगों के साथ बैठक बुलाया और इस मसले पर व्यापक तौर पर विचार विमर्श किया गया. पुलिस ने बाजार के व्यवसायियों से अनुरोध किया कि सुरक्षा बरते जाने के दिशा में दो कदम व्यापारी भी चले तो प्रशासन भी इनके इस सतर्कता पर सहयोग करने को तैयार है.
पुलिस-पब्लिक की बैठक. जिला स्वर्णकार संघ और सर्राफा व्यवसायी संघ के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक बैठक थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बड़ा बाजार स्थित आभुषणालय में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के रोकथाम पर चर्चा की गई.
बैठक में सभी दुकानदारों को अपने दुकान के सामने सीसीटीबी कैमरा लगाने का अनुरोध थाना प्रभारी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकांश दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा है.
पर व्यापारी इसमें से एक- एक कैमरा यदि बाहर में भी लगा दें तो चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में बहुत हद तक सहूलियत मिलेगी. वहीं रात्रि गश्ती के लिये गार्ड की व्यवस्था करने, गश्ती के दौरान डायरी और रूटीन चेकिंग में जन सहयोग बनाये रखने, सड़क अतिक्रमण रोकने के लिये दुकान के आगे
पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव थानाध्यक्ष ने दिया.समस्या निदान की समीक्षा बैठक आगामी 18 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अजय ठाकुर, विष्णु राउत, ओम प्रसाद ,मनोज ठाकुर, टिंकू कसेरा, विष्णु राउत, केदार ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनोज राउत, सतीश ठाकुर, कृष्ण मोहन साह सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें