नरसिंह भगवान ठाकुरबाड़ी मंदिर निर्माण जोरों पर
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में नरसिंह भगवान ठाकुरबाड़ी मंदिर निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है. इस मंदिर के निर्माण में हर समुदाय के लोग आर्थिक , मानसिक व शारीरिक रूप से सहयेाग कर रहे हैं. इस दिशा में स्थानीय गोपाल शर्मा, राजा ठाकुर, सहित आस पास के […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में नरसिंह भगवान ठाकुरबाड़ी मंदिर निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है. इस मंदिर के निर्माण में हर समुदाय के लोग आर्थिक , मानसिक व शारीरिक रूप से सहयेाग कर रहे हैं. इस दिशा में स्थानीय गोपाल शर्मा, राजा ठाकुर, सहित आस पास के सैकड़ों लोग सहयोग कर रहे हैं.
हालांकि इस जमीन पर कई भू माफिया के द्वारा लोगों को डराने धमकाने की बात भी सामने आ रही है. इस बाबत स्थानीय गोपाल शर्मा ने कहा है कि यह मंदिर करीब सौ साल पुराना है. इसमे नरसिंह भगवान का मंदिर व नागा बाबा का समाधि स्थल भी है. पर इस जमीन को कुछ लोग जबरन कब्जाने की नीयत से लोगों को डरा धमका रहे हैं. मालूम हो कि इस जमीन पर ही कुछ दिनों पहले विवाद भी हुआ था. जिसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.
गोपाल शर्मा ने कहा है कि लोगों द्वारा मंदिर निर्माण के कार्य में जुटे रहने के बाद भी अब तक लोग इसे कब्जाने की कोशिश में लगे हैं. पर उनकी मंशा किसी भी सूरत में पूरा नहीं होगा. उनहोंने थाना पुलिस से इस मामले में आवश्यक पहल करने की मांग की है. कहा है कि यदि समय रहते पुलिस प्रशासन इस मामले में कदम नहीं उठाती है तो स्थानीय लोग अब भू माफियाओं के साथ अपने बूते निपटेंगे.