पुल निर्माण में लगे मुंशी को कमरे में बंद कर पीटा
घोघरडीहा : थाना क्षेत्र के किसनिपट्टी गांव के निकट रेलवे का पुल निर्माण में लगे मजदूर व मुंशी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तीन मोटर साईकिल पर सवार नौ हथियारबंद अपराधियों ने पुलनिर्माण स्थल पर हमला बोल दिया और मजदूरों को एक […]
घोघरडीहा : थाना क्षेत्र के किसनिपट्टी गांव के निकट रेलवे का पुल निर्माण में लगे मजदूर व मुंशी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तीन मोटर साईकिल पर सवार नौ हथियारबंद अपराधियों ने पुलनिर्माण स्थल पर हमला बोल दिया और मजदूरों को एक कमरे में बंद कर मुंशी के साथ मारपीट भी की. रविवार को घटना की सूचना मुंशी ने कम्पनी के परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार को दिया
जिसके बाद परियोजना प्रबंधक ने इसकी सूचना मधुबनी के पुलिस अधीक्षक को दी. सूचना मिलते ही एसपी दीपक वर्णवाल,डीएसपी उमेश्वर चौधरी थाना पुलिस के साथ किसनिपट्टी पुलनिर्माण स्थल पर पहुंचकर घटना की तहकीकात की और मजदूरों से पूछताछ की. पुल निर्माण कार्य मे लगे कम्पनी के परियोजना प्रबंधक की शिकायत पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.