हर युग में प्रतिभाओं की धनी रही मिथिला : मंत्री

बासोपट्टी : उच्च विद्यालय बासोपट्टी में दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, विधायक भावना झा एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया़ समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मिथिलांचल में प्रतिभा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:19 AM

बासोपट्टी : उच्च विद्यालय बासोपट्टी में दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, विधायक भावना झा एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया़ समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मिथिलांचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं. मिथिला राज्य बनाने की मांग उचित है. सरकार तक इस मुद्दे को पहुंचाने का अथक प्रयास किया जाएगा़

मिथिला की बेटियां अन्य राज्यों में सरकारी नौकरी प्राप्त कर देश की सेवा कर रही हैं. मिथिलांचल का विकास जरूर होगा. मिथिला की सभ्यता व संस्कार पूरे विश्व में चर्चित है. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने बेटियों को पढ़ाने की अपील की. पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे भारत में मिथिला से राज्य व केंद्र में कई मंत्री, विधायक, आइएस,आइपीएस सहित अन्य विभाग में है़ं इन सबों को मिथिला राज्य के विकास के लिये सजग रहने की जरूरत है.

मिथिला की हर मांगों को उठाने के लिये लड़ाई जारी रहेगी़ इस प्रकार के कार्यक्रम एकता का परिचय देता है. कार्यक्रम में गायक माधव राय, रामबाबू झा, रश्मि, कंचन पांडेय ने अपनी मधुर आवाज से श्र्रोताओं का मन मोह लिया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष बीरेन्द्र झा ने की. महासचिव रामनरेश ठाकुर उर्फ चंदन जी ने मिथिला राज्य का निर्माण के लिये आवाज को बुलंद करने की अपील की. हास्य कवि रामसेवक ठाकुर के चुटकुले ने लोगों को लोटपाट कर दिया. मौके पर जाले विधायक जीवेश मिश्र्रा, पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, रामकुमार यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र चौधरी, राजेश सिंह, प्रमुख उर्मिला देवी, विमल कुमार यादव, शीतलांबर झा, जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बैद्यनाथ कुमार बैजू, अनिल झा, रामप्रसाद राउत, श्याम महतो, रामकुमार यादव, विजय साह,पंसस शशि मिश्र, एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, इंद्रजीत तिवारी, एपी सिंह, अरुण जैन, बीडीओ, सीओ सहित अन्य ने भाग लिया.

मंत्री ने विद्यापति पर्व समारोह का किया उद्घाटन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

Next Article

Exit mobile version