मधुबनी : प्रभात खबर द्वारा सोना चांदी ऑफर के विजेताओं को कार्यालय में इनाम दिया गया. सुबह कार्यालय खुलने से पहले ही विजेता पाठक जमा हो गये. जिन्हें पुरस्कार स्वरूप चांदी का सिक्का दिया गया. यह इनाम तृतीय एवं चतुर्थ ड्रॉ के विजेताओं को दिया जा रहा है. इनाम पाते ही पाठकों के चेहरे पर हंसी आ गयी. चेहरे खिल उठे.
खजौली से आयी कल्पना कुमारी को जैसे ही पुरस्कार में चांदी का सिक्का मिला. चहक उठी. कल्पना बताती है कि प्रभात खबर लेना हर रूप में फायदा ही फायदा है. एक तो समाज के हर तबके, हर स्तर, देश विदेश की जानकारी, छात्रों के लिये उपयोगी बातें होती हैं. कीमत भी इसका सबसे कम ही है. ऊपर से हर पाठकों के लिये अब अलग से इनाम देने की भी पहल की जा रही है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाये वह कम ही है. कल्पना चांदी के सिक्के लेकर खुशी खुशी अपने घर गयी. इसी प्रकार अरुण कुमार पटवा बताते हैं कि प्रभात खबर ने हमेशा ही अपने पाठकों का खयाल रखा है. बेहतर, विश्वसनीय समाचार के साथ साथ पाठकों को इस प्रकार का इनाम देकर पूरी पारदर्शिता बरतते हुए प्रभात खबर ने समाज में अपना अलग पहचान बनायी है.
जबकि संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह इनाम पाना उनके लिये यादगार रहेगा. शुद्ध चांदी के सिक्के देकर प्रभात खबर ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता को कायम रखा है. प्रभात खबर की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम ही है.