28 अप्रैल को मतदान कर्मी देंगे योगदान : डीएम
मधुबनीः मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने चुनाव कर्मियों को अपने अपने विधान सभा क्षेत्र के अनुसार 28 अप्रैल को सुबह नौ बजे योगदान करने का निर्देश दिया है. मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत हरलाखी […]
मधुबनीः मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 30 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने चुनाव कर्मियों को अपने अपने विधान सभा क्षेत्र के अनुसार 28 अप्रैल को सुबह नौ बजे योगदान करने का निर्देश दिया है.
मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के कर्मी प्रखंड कार्यालय हरलाखी में बेनीपट्टी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कर्मी अनुमंडल मुख्यालय बेनीपट्टी में, बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के कर्मी बीआरसी मुख्यालय बिस्फी में एवं मधुबनी विधान सभा के कर्मी उच्च विद्यालय रहिका में कर्मियों को योगदान देना है. झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के खजाैली विधान सभा क्षेत्र के कर्मी उच्च विद्यालय खजाैली में, बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के कर्मी प्रखंड मुख्यालय बाबूबरही में, राजनगर विधान सभा क्षेत्र के कर्मी प्रखंड मुख्यालय राजनगर में, झंझारपुर विधान सभा के कर्मी केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर में, फुलपरास विधान सभा के कर्मी उच्चविद्यालय घोघरडीहा में, लौकहा विधान सभा क्षेत्र के कर्मी उच्च विद्यालय खुटौना में 28 अप्रैल को पूर्वाह्न् नौ बजे में योगदान देंगे. मतदान दलों को पत्र निर्गत करा दिया गया है.
29 अप्रैल को सभी मतदान दल उन्हें आवंटित वाहन से निर्धारित मतदान केंद्रों पर प्रस्थान करेंगे. डिजिटल कैमरा लिए हुए कर्मी जिन्हें अपना वाहन उपलब्ध नहीं है. वे मतदान दल को आवंटित वाहन से ही मतदान केंद्र पर जाने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान दल 5 बजे संध्या तक मतदान केंद्र पर पहुंच कर जिला नियंत्रण को सूचित करेंगे.