खलिहान विवाद में जख्मी की इलाज के दौरान हुई मौत
बाबूबरही : स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में बुधवार को खलिहान को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मिली जानकारी अनुसार, खलिहान को लेकर हुए विवाद व मारपीट के दौरान चौठी यादव एवं दुखरन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए रेफरल […]
बाबूबरही : स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में बुधवार को खलिहान को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मिली जानकारी अनुसार, खलिहान को लेकर हुए विवाद व मारपीट के दौरान चौठी यादव एवं दुखरन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी ले जाया गया.
लेकिन, जख्मी की हालत गंभीर देख दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को चौठी यादव की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम शव गांव लाया गया. लोगों ने बताया कि पड़ोसी रवींद्र यादव व उनकी पत्नी बुलंती देवी के साथ खलिहान के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों जख्मी हो गये.