मधुबनी : भारतीय जीवन बीमा निगम में अब तक लिंक की परेशानी से कर्मी व उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल सका है. संभावना जतायी जा रही है कि अगले तीन दिसंबर तक यह परेशानी कायम रहेगा. बीते चार दिनों से एलआइसी में लिंक फेल है. मधुबनी मुख्य शाखा एवं एसओ में प्रत्येक दिन सैकड़ों बीमा धारक आते हैं. पर लिंक नहीं होने के कारण बिना काम का वापस घर चले जाते हैं.
Advertisement
तीन तक एलआइसी का लिंक रहेगा फेल
मधुबनी : भारतीय जीवन बीमा निगम में अब तक लिंक की परेशानी से कर्मी व उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल सका है. संभावना जतायी जा रही है कि अगले तीन दिसंबर तक यह परेशानी कायम रहेगा. बीते चार दिनों से एलआइसी में लिंक फेल है. मधुबनी मुख्य शाखा एवं एसओ में प्रत्येक दिन सैकड़ों बीमा […]
परेशानी में लोग : लिंक फेल होने से लोग परेशान हैं. सरिसवपाही हाटी के कुवंरजी पाठक के घर उनकी लड़की की शादी है. वह अपने बीमा को सरेंडर कर उससे मिलने वाले रकम से बेटी के विवाह में खर्च करना चाहते हैं. लेकिन लिंक में गड़बड़ी होने के कारण उनको राशि नहीं मिल पा रही है.
जिस कारण अब वे आसपास से कर्ज लेने को विवश हैं.
डिवीजन कार्यालय में जला हार्ड डिस्क
इधर मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर विरेंद्र सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर डिवीजन कार्यालय में सर्वर में लगे हार्ड डिस्क जलने के कारण लिंक में परेशानी आयी है. श्री सिंह ने बताया कि 24 नवंबर से लगातार लिंक फेल रहने के कारण इस माह शाखा का विजनेस काफी प्रभावित हुआ है.
श्री सिंह ने कहा है कि विकास अधिकारी जीवन अक्षय बीमा का प्रिमियम जमा करने के लिए परेशान रहे. जब लिंक नहीं आया तो डिवीजन के निर्देश पर सभी का मैनुअल रिसीट काटा गया.
लेकिन उसको समायोजन में परेशानी होने की संभावना है. इसी तरह मधुबनी शाखा में इस माह अक्षय पॉलिसी के नये प्रीमियम लगभग तीन करोड़ रुपये समय से जमा नहीं हो पाया. इधर लोन, सरेंडर, परिपक्वता, जीवित दावा सहित अन्य भुगतान बीमा धारक को नहीं किया गया. जिस कारण बीमा धारक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बीते माह में शाखा कार्यालय द्वारा लगभग 1000 उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार का भुगतान का लाभ देना था. इधर शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिसंबर तक लिंक आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement