समझौते के आधार पर जल्द होगा निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत. पांच बेंचों का हुआ गठन मधुबनी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में नौ दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है. उक्त लोक अदालत के माध्यम से फौजदारी, दीवानी, बिजली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:44 AM

राष्ट्रीय लोक अदालत. पांच बेंचों का हुआ गठन

मधुबनी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में नौ दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है. उक्त लोक अदालत के माध्यम से फौजदारी, दीवानी, बिजली से संबंधित सुलहनीय वाद, बैंक, राजस्व संबंधित अन्य मामला को सुलहनामा के आधार पर निपटारा होगा.
आम जनता को मामलों को निपटारा होने में परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वितीय के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पांच बेचों का गठन किया गया है. प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी द्वितीय एडीजे प्रभात कुमार सिन्हा बनाये गए हैं.
वहीं बेंच के सदस्य अधिवक्ता शशि रंजन होंगे. जहां दीवानी, बिजली से संबंधित मामलों का निपटारा होगा. वहीं बेंच नंबर द्वितीय के पीठासीन पदाधिकारी सीजेएम नरेंद्र प्रसाद व बेंच सदस्य अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा होंगे. इस बेंच में सुलहनीय फौजदारी मामलों का निपटारा होगा. वहीं बेंच नंबर तीन के पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विकास झा होंगे. बेंच सदस्य अधिवक्ता अनील कुमार ठाकुर होंगे. इस बेंच में स्टेट बेंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक एवं इलाहाबाद बैंक से संबंधित मामलों का निपटारा होगा. वहीं बेंच नंबर चार में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं युको बैंक से संबंधित मामलों का निपटारा होगा. इसमें पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी महेश्वर दूबे होंगे.
वहीं सदस्य अधिवक्ता श्रवण कुमार सुमन होंगे. बेंच नंबर पांच के पीठासीन पदाधिकारी सब जज प्रथम निरज बिहारी लाल बनाए गए है. बेंच सदस्य अधिवक्ता सुभाष चंद्र मिश्रा होंगे. इस बेंच में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक सहित अन्य बैंक से संबंधित मामलों का निपटारा होगा.

Next Article

Exit mobile version