दहेज हत्या मामले में दरभंगा सदर का एसआई गिरफ्तार

मधुबनी : दहेज हत्या के एक मामले में दरभंगा सदर के एसआई केएन झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के डेवहार गांव स्थित उनके आवास से बुधवार की रात हुई. विधान परिषद में आप्त सचिव रमण कुमार झा ने अपनी विवाहिता पुत्री आरती की बीते दो दिसंबर की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 6:27 AM

मधुबनी : दहेज हत्या के एक मामले में दरभंगा सदर के एसआई केएन झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के डेवहार गांव स्थित उनके आवास से बुधवार की रात हुई. विधान परिषद में आप्त सचिव रमण कुमार झा ने अपनी विवाहिता पुत्री आरती की बीते दो दिसंबर की रात दहेज हत्या मामले झा को आरोपित बनाते हुए

अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केएन झा मृतका आरती के ससुर हैं. जानकारी देते हुए अंधराठाढ़ी के थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि केएन झा अपने घर पर आये हैं. सूचना मिलते ही पुलिस डेवहार गांव पहुंच उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि मृतका आरती कुमारी के पिता रमण कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल को इस संबंध में बीते सात दिसंबर को जानकारी देते हुए कहा था कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने दो दिसंबर की रात में कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी.

एसपी को दिये आवेदन में रमण कुमार झा ने कहा था कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 17 फरवरी 2016 को अंधराठाढ़ी के डेवहार गांव निवासी कृपानंद झा के पुत्र ब्रजेश कुमार झा से की थी. शादी में साढ़े सोलह लाख रुपये दहेज दिया था. शादी के समय से ही एक चार पहिया वाहन की मांग ससुराल वाले
दहेज हत्या मामले
कर रहे थे. इसके लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. दो दिसंबर की रात उनकी पुत्री ने उन्हें फोन किया कि जल्दी आइए और मुझे यहां से ले जाइए. तीन दिसंबर को जब वे पटना से मधुबनी पुत्री के ससुराल आये तो पता चला कि पुत्री की हत्या कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version