धकजरी गांव को मिली एपीएचसी का सौगात

बेनीपट्टी : धकजरी गांव के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा. जिले का शायद यही एक ऐसा गांव है जहां पर किसी सरकारी कार्यक्रम के तहत बीते आठ साल में सीएम नीतीश कुमार दुबारा आये. इससे पूर्व सीएम 2009 में धकजरी गांव आये थे. उस समय भी इस गांव के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 4:28 AM

बेनीपट्टी : धकजरी गांव के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा. जिले का शायद यही एक ऐसा गांव है जहां पर किसी सरकारी कार्यक्रम के तहत बीते आठ साल में सीएम नीतीश कुमार दुबारा आये. इससे पूर्व सीएम 2009 में धकजरी गांव आये थे. उस समय भी इस गांव के लोगों को तोहफे के तौर पर कई सारी योजनाएं दी गयी. यह बात अलग है कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही से उन योजनाओं से सालों तक पूरा नहीं किया जा सका. पर सीएम का इस गांव में दुबारा आगमन होने से गांव के लोग खुद को गौरवान्वित कर रहे हैं.

खुलेगा एपीएचसी
समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम धकजरी गांव के लोगों को तोहफे के तौर पर दो योजनाएं दिये. सीएम ने धकजरी गांव में एपीएचसी खोलने, काली दुर्गा मंदिर का सौंदर्यीकरण की घोषणा की. वहीं उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं सौंपे जाने के कारण प्लस टू जगदीश उच्च विद्यालय के भवन निर्माण मद की लौटा दी गयी राशि को दुबारा उपलब्ध कराया गया. सीएम ने मंच से कहा कि इस विद्यालय के भवन निर्माण की राशि दुबारा उपलब्ध का दी गयी है. कहा कि इन सभी पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उन योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करें.

Next Article

Exit mobile version