Madhubani News. वेदमंत्रों के साथ 11 दिनी देवराज इंद्रपूजनोत्सव की हुई शुरुआत

शहर के गंगासागर तालाब स्थित महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति की ओर से रविवार से 11 दिवसीय देवराज इंद्र पूजनोत्सव की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:07 PM

Madhubani News. मधुबनी. शहर के गंगासागर तालाब स्थित महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति की ओर से रविवार से 11 दिवसीय देवराज इंद्र पूजनोत्सव की शुरुआत हुई. इंद्र पूजा की शुरुआत राजेग्राम निवासी पं. बालकृष्ण झा व उनके पांच सहयोगी पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भगवान इंद्र की पूजा अर्चना करने पहुंचे. पूजा समिति के मेला प्रभारी व व्यवस्थापक कैलाश साह ने कहा कि यह पूजा 41 वर्षों से निरंतर जारी है. 11 दिनों तक चलने वाले इस पूजा में जिले के दूर दराज क्षेत्रों से लोग भगवान इंद्र की पूजा अर्चना करने आते हैं. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पूजा में खास व्यवस्था की गई है. मीना बाजार, राम झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, सुनामी एवं फिसपी फिसपी झूला, बच्चों के छोटे झूले एवं रंग-बिरंगे खिलौने के बाजार सज गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के स्वयंसेवक दिन-रात पूजा परिसर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा प्रदान करेंगे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन, महामंत्री सूरज कुमार गुप्ता, कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार दत्ता, पूजा प्रभारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, पंडाल प्रभारी सतीश कुमार महथा, सुरक्षा प्रभारी धीरेंद्र नारायण झा, मंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव, हनुमान प्रेम मंदिर के सचिव राजू कुमार राज सहित समिति के कई कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version