मधुबनी : परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग ने वाहनों की सघन जांच में तीन दिनों में चार लाख रुपये विभिन्न वाहनों से जुर्माना स्वरूप वसूल किया है. उक्त जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने दी. 18 से 23 दिसंबर तक व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की जानी है.
18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक डीटीओ के द्वारा 2 लाख 89500 रुपये एवं मोटर यान निरीक्षण सुनील कुमार के द्वारा एक लाख 9 हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गयी है. यह वसूली वाहनों के कागजात में कमी रहने के कारण जुर्माना स्वरूप ली गयी है. डीटीओ ने बताया कि मोटर यान निरीक्षक के द्वारा पांच बसों में प्रेशर हार्न लगाने के कारण 5 हजार रुपये प्रति बस एक हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी है. वाहनों की जांच में वाहनों के निबंधन, इंश्योरेंस, लाइसेंस, फिटनेस, प्रदूषण एवं परमिट की जांच की जाती है.