अपराध पर लगा अंकुश पकड़ाये अधिक अपराधी

मधुबनी : बीते दस साल में इस साल जिले में सबसे कम आपराधिक घटनाएं घटी है. इस साल अपहरण एवं दंगा के अलावे अन्य आपराधिक घटनाओं में बीते दस साल में सबसे कमी देखी गयी है. पुलिस की इस उपलब्धी पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में हुए समीक्षा बैठक में संतोष जताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:39 AM

मधुबनी : बीते दस साल में इस साल जिले में सबसे कम आपराधिक घटनाएं घटी है. इस साल अपहरण एवं दंगा के अलावे अन्य आपराधिक घटनाओं में बीते दस साल में सबसे कमी देखी गयी है. पुलिस की इस उपलब्धी पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में हुए समीक्षा बैठक में संतोष जताया.

अपहरण व दंगा में हुई बढोतरी . जिले में इस साल अपहरण के 205 मामले सामने आये. इसमें दो अपहरण के मामले फिरौती के लिये किया गया था. वहीं बीते साल अपहरण के कुल मामलों की संख्या 183 थे. हत्या व डाका कांड में इस साल पिछले कइ सालों की तुलना में कम मामले आये है. इस साल विभिन्न थानों में मात्र 56 हत्या के मामले ही दर्ज किये गये. जबकि इस साल डाका कांड के मात्र 9 मामले हुए. इसमें बेनीपट्टी थाना सबसे अव्वल रहा.
पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में कुल 15 मामले अपहरण के दर्ज किये गये. जबकि चार थाना ऐसा रहा जहां पर अपहरण के एक भी मामले नहीं आये. इसी साल फिरौती के लिये दो अपहरण किये गये.
अक्तूबर माह में सबसे अधिक गिरफ्तारी . अक्तूबर माह में पुलिस ने सबसे अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस माह में कुल 572 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 410 को जेल भेजा गया. इनमें 5 अपराधी कुख्यात थे.
अपहरण, दंगा छोड़ अन्य आपराधिक मामलों में आयी कमी
दस साल की तुलना में इस साल कम हुए अपराध
4768 अपराधी आये पुलिस की पकड़ में
एक ओर जहां सबसे कम अपराध इस साल हुए हैं वहीं बीते दस साल में इस साल सबसे अधिक अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल किया है. पुलिस महकमा के लिये साल अपराधियों के गिरफ्तार के मामले में काफी उपलब्धि भरा माना जा रहा है. कुल 51 कुख्यात अपराधी सहित इस साल पुलिस ने कुल 4768 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसमें से कुल 3110 अपराधी को जेल भेजा गया. जबकि बीते साल 2016 में मात्र 2604 अपराधी पकड़ में आया था. वहीं साल 2015 में 3424 एवं साल 2014 में 2971 अपराधी को पुलिस ने पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version