बाइक लूटकांड के पांच आरोपित धराये

बेल्हवार में नहर के समीप िदया था घटना को अंजाम मधुबनी : बीते दिनों राजनगर बाइक लूट कांड का दो मुख्य आरोपित सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया है कि बीते छह अक्टूबर को बेल्हवार गांव नहर के समीप बब्लू कांत नामक युवक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:08 AM

बेल्हवार में नहर के समीप िदया था घटना को अंजाम

मधुबनी : बीते दिनों राजनगर बाइक लूट कांड का दो मुख्य आरोपित सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया है कि बीते छह अक्टूबर को बेल्हवार गांव नहर के समीप बब्लू कांत नामक युवक से कुछ लोगों ने टीवीएस मोटरसाइकिल छीन लिया था. वहीं बेल्हवार गांव में ही नहर के समीप ध्रुव नारायण झा का डिस्कवर मोटरसाइकिल भी अपराधियों ने छीन लिये थे. इस मामले में राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इसमें अपराधियों की तलाश में जुटी थी.
पुलिस ने पतौना ओपी क्षेत्र के घाट भटरा निवासी राजेश साह एवं तेघरा गांव निवासी राम अवतार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे जब पूछताछ की गयी तो श्रवण झा, मो. काफिर एवं नरेश कुंवर नामक तीन अन्य आरोपित का नाम बताया. पुलिस ने इन तीनों को भी पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version