सांसद ने सड़क चौड़ीकरण को सचिव को लिखा पत्र

मधुबनी : भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने जिले के विभिन्न सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीण विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए इसके निर्माण के दिशा में पहल करने की मांग की है. सचिव को लिखे पत्र में सांसद श्री यादव ने कहा है कि पंडौल से रैयाम जाने वाली सड़क की हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:03 AM

मधुबनी : भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने जिले के विभिन्न सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीण विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए इसके निर्माण के दिशा में पहल करने की मांग की है. सचिव को लिखे पत्र में सांसद श्री यादव ने कहा है कि पंडौल से रैयाम जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण की आवश्यकता है. इस सड़क मे. रैयाम से पहले जीवछ नदी भी है. जिसमें कटाव होने के कारण सड़क कट गयी है. जहां पर सुरक्षा दीवार की भी आवश्यकता है.

श्री यादव ने कहा है कि जब तक सुरक्षा दीवाल का निर्माण नहीं किया जायेगा कटाव जारी रहेगा. यहां पर करीब 100 फुट जमीन निजी है. जिस कारण जमीन मालिक पक्कीकरण का काम नहीं करने देते. ऐसे में इस जमीन का अधिग्रहण कर पक्कीकरण का काम किया जाना चाहिए. इसी प्रकार पंडौल से रामपट्टी जाने वाली सड़क की बदहाली से भी अवगत कराया है. जबकि कोतवाली चौक भौआरा से शाहपुर सरहद होकर सनकौर्थ फुटानी चौक तक जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version