मधुबनी : जिले के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें जिले के टॉप अधिकारियों के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी संबंधी मार्गदर्शन जिला के अधिकारी मुफ्त में करायेंगे. इस पहल की शुरुआत शनिवार से ही हो रही है. इस पहल को जिला प्रशासन ने डीएम फॉर यूथ नाम दिया है. डीएम फॉर यूथ नामक इस अभियान में यूपीएसएसी, बीपीएससी से लेकर रेलवे व बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को शामिल किया जायेगा.
इसकी पहल खुद जिला पदाधिकारी ने की है. इसके लिये इच्छुक छात्रों को मात्र अनुमंडल कार्यालय में आकर निबंधन कराना होगा. जिले के प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन करने के इस अभियान में खुद जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी धर्मेंद्र कुमार, झंझारपुर एएसपी निधि रानी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. वहीं जूडिशियल से संबंधित परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सहयोग करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे अन्य न्यायिक अधिकारी से भी सहयोग लिया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है
कि इन अधिकारियों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी सहमति दी है. इसके साथ ही एसएसबी कमांडेंट ने भी इसमें सहयोग करने की सहमति दी है. वहीं जिले के वैसे आइएएस या आइपीएस अधिकारी जो जिले के बाहर पदस्थापित हैं और वो किसी काम से गांव आते हैं और रात में ठहरते हैं तो उनसे भी इसमें सहयोग को कहा जायेगा.
टीम का गठन . कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुनील कुमार सिंह एसडीओ सदर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कार्यक्रम में प्रतिभागियों के सहयोग के लिये पदाधिकारियों का एक दल भी गठित किया गया है. जिसमें धर्मेंद्र कुमार डीडीसी को अध्यक्ष, झंझारपुर एएसपी को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार पंकज नजारत उप समाहर्ता, संजय कुमार डीपीओ साक्षरता, विनोद कुमार जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, प्रशांत कुमार झा जिला आइटी प्रबंधक को जिलाधिकारी ने डीएम
फॉर यूथ कार्यक्रम को सफल बनाने के इस एतिहासिक पहल में शामिल किया है.
डीएम फॉर यूथ अभियान की हुई शुरुआत
अभियान कल से किया जायेगा शुरू
यूपीएसएसी से लेकर बैंकिंग, रेलवे की परीक्षा का अधिकारी करायेंगे मार्गदर्शन
कराना होगा निबंधन
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि से पूर्व सदर अनुमंडल कार्यालय में लिपिक मंजीत कुमार मोबाइल नंबर 8789451299 के माध्यम से भी नि:शुल्क निबंधन कराना होगा. इससे यह तय हो सकेगा कि किस परीक्षा के लिए कितने छात्रों ने निबंधन कराया है. इसी निबंधन के आधार पर छात्रों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. और अलग अलग तिथि को बैच तैयार किया जायेगा. जिस प्रकार बैच होगा उसकी काउंसेलिंग के लिये उसी के आधार पर अधिकारी निर्धारित अवधि में उपस्थित होंगे.
जैसे कि यदि यूपीएसएसी की तैयारी करने वाले 10 छात्र निबंधित होते हैं तो इनके लिये एक तिथि तय की जायेगी. फिर निर्धारित तिथि को डीएम, डीडीसी या अन्य आइएएस या आइपीएस रैंक के अधिकारी छात्रों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन करेंगे. निबंधन के लिए छात्र या तो एसडीओ कार्यालय में जाकर अपना नाम पता के साथ साथ अन्य जानकारी देंगे या फिर प्रशासन द्वारा जारी किये गये मोबाइल नंबर पर भी डिटेल लिखा सकते हैं.