छात्रों का बिना फीस मार्गदर्शन करेंगे डीएम व एसपी
मधुबनी : जिले के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें जिले के टॉप अधिकारियों के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी संबंधी मार्गदर्शन जिला के अधिकारी मुफ्त में करायेंगे. इस पहल की शुरुआत शनिवार से ही हो रही है. इस पहल को जिला प्रशासन ने डीएम फॉर यूथ नाम दिया […]
मधुबनी : जिले के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें जिले के टॉप अधिकारियों के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी संबंधी मार्गदर्शन जिला के अधिकारी मुफ्त में करायेंगे. इस पहल की शुरुआत शनिवार से ही हो रही है. इस पहल को जिला प्रशासन ने डीएम फॉर यूथ नाम दिया है. डीएम फॉर यूथ नामक इस अभियान में यूपीएसएसी, बीपीएससी से लेकर रेलवे व बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों को शामिल किया जायेगा.
इसकी पहल खुद जिला पदाधिकारी ने की है. इसके लिये इच्छुक छात्रों को मात्र अनुमंडल कार्यालय में आकर निबंधन कराना होगा. जिले के प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन करने के इस अभियान में खुद जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी धर्मेंद्र कुमार, झंझारपुर एएसपी निधि रानी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे. वहीं जूडिशियल से संबंधित परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सहयोग करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे अन्य न्यायिक अधिकारी से भी सहयोग लिया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है
कि इन अधिकारियों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी सहमति दी है. इसके साथ ही एसएसबी कमांडेंट ने भी इसमें सहयोग करने की सहमति दी है. वहीं जिले के वैसे आइएएस या आइपीएस अधिकारी जो जिले के बाहर पदस्थापित हैं और वो किसी काम से गांव आते हैं और रात में ठहरते हैं तो उनसे भी इसमें सहयोग को कहा जायेगा.