25 लाख की फिरौती के लिए मधुबनी में शिक्षक का अपहरण, दहशत में परिजन

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में एक शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने शिक्षक को अंधराठी थाना क्षेत्र से किया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और शिक्षक के परिजनों ने दहशत है. परिजनों की मानें, तो प्रखंड के नवटोली पस्टन निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 3:29 PM

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में एक शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने शिक्षक को अंधराठी थाना क्षेत्र से किया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और शिक्षक के परिजनों ने दहशत है. परिजनों की मानें, तो प्रखंड के नवटोली पस्टन निवासी दिगंबर झा को बुधवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपहृत के बेटे ने बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस को जांच में शिक्षक का जूता और साइकिल मिला है. बताया जा रहा है कि शिक्षक घटना के वक्त साइकिल से बाजार से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में गौड़ गांव गाछी के पास पहले से घात लगाए स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. दिगम्बर झा प्रखंड के मंगरौना गांव स्थित शुभलाल दयावती संस्कृत सह मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं. पुलिस को दिये अपने आवेदन में परिजनों ने कहा है कि इससे पहले भी 15 दिसंबर और 5 जनवरी को अपराधियों के द्वारा उनके पुत्र संतोष झा को दूरभाष पर पैसे के लिए बार-बार धमकी दी जा रही थी. इस बाबत उन्होंने अंधराठाढ़ी थाना में आवेदन भी दिया था. लेकिन अंधराठाढ़ी थाना ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

इधर इस सनसनीखेज अपरहण की सूचना मिलते ही बुधवार देर रात एसपी दीपक बरनवाल और एएसपी निधि रानी ने अंधराठाढ़ी थाना पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया अंधराठाढ़ी थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें-
चारा घोटाला : CM लालू को खुला पत्र लिखकर मचा दिया था हड़कंप, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version