मधुबनी में फिरौती के लिए शिक्षक का अपहरण
अंधराठाढ़ी (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के पस्टन नवटोली गांव निवासी शिक्षक दिगंबर झा का बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता द्वारा उनके परिजनों से 25 लाख रुपये फिरौती भी मांगी गयी है. घटना की जानकारी होते ही देर रात एसपी दीपक बरनवाल और एएसपी निधि रानी अंधराठाढ़ी थाना पहुंच कर मामले […]
अंधराठाढ़ी (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के पस्टन नवटोली गांव निवासी शिक्षक दिगंबर झा का बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता द्वारा उनके परिजनों से 25 लाख रुपये फिरौती भी मांगी गयी है. घटना की जानकारी होते ही देर रात एसपी दीपक बरनवाल और एएसपी निधि रानी अंधराठाढ़ी थाना पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में एसपी ने अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है. नये थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल बनाये गये हैं.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अपहृत दिगंबर झा अंधराठाढ़ी बाजार से बुधवार की शाम अपने गांव नवटोली पस्टन लौट रहे थे. रास्ते में गौड़ गांव के बगीचा के समीप अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता ने बाद में उनके परिजनों को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी. शिक्षक दिगंबर झा के पुत्र संतोष झा का कहना है कि विगत 15 दिसंबर, 2017 और 5 जनवरी, 2018 को अपराधियों ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी थी. इस बाबत संतोष झा ने अंधराठाढ़ी थाना में आवेदन भी
मधुबनी में फिरौती
दिया था. अंधराठाढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल से अपहृत का जूता और साइकिल बरामद किया. अपहृता के पुत्र संतोष झा का ट्रंक और स्टील आलमीरा का व्यवसाय अंधराठाढ़ी बाजार में है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि अंधराठाढ़ी थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
थानेदार निलंबित
अपहरणकर्ताओं ने मांगी 25 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज
िसकटा से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपित धराया
सिकटा : चंडीगढ़ के मोहाली में 17 वर्षीय छात्रा का अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या के आरोपित को पुलिस ने सिकटा से गिरफ्तार किया है. आरोपित सिकटा थाना के बेहरी बनकट गांव निवासी हारुण देवान है. चंडीगढ़ पुलिस ने हारुण को कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आरोपित को लेकर चंडीगढ़ रवाना हो गयी.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के अलीपुर की शीला देवी अपनी पुत्री पूजा के साथ चंडीगढ़ के उसी इलाके में रहती थी जहां आरोपित रहता था. 17 साल की छात्रा भी अपने परिवार के साथ वहीं रहती थी. नौ नवंबर, 2017 को छात्रा गायब हो गयी. उसके पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया. 14 नवंबर को गायब लड़की का शव झाड़ी से मिला. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. इसमें हारुण देवान, मखन देवान, शीला और पूजा को नामजद किया गया. चंडीगढ़ पुलिस ने मखन देवान, शीला और पूजा को गिरफ्तार कर लिया. उन्ही की निशानदेही पर पुलिस ने सिकटा पुलिस के सहयोग से चौथे आरोपित हारुण देवान को गिरफ्तार किया. चंडीगढ़ मोहाली के क्राइम ब्रांच के एएसआइ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला काफी संगीन था. हत्या करने के बाद से आरोपित फरार हो गया था.
चंडीगढ़ में नवंबर में छात्रा की दुष्कर्म के बाद की गयी थी हत्या
चंडीगढ़ की पुलिस ने सिकटा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार
हत्यारोपित को ट्रांजिट रिमांड पर ले चंडीगढ़ पुलिस हुई रवाना
फोटो संख्या-12, कैप्सन :