ग्राहक सेवा केंद्र से 78 हजार 900 रुपये की चोरी
खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के बघमरिया गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की लौकहा शाखा से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम, कैमरा सहित दराज में रखे 78 हजार 900 रुपये की चोरी कर ली. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शंकर महतो के अनुसार वे सेवा केंद्र के कमरे बंदकर समीप के […]
खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के बघमरिया गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की लौकहा शाखा से संबद्ध ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम, कैमरा सहित दराज में रखे 78 हजार 900 रुपये की चोरी कर ली.
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शंकर महतो के अनुसार वे सेवा केंद्र के कमरे बंदकर समीप के अपने घर चले गए. उनका भांजा उमेश कुमार बगल के कमरे में सोया हुआ था. चोरों ने उस कमरे की कुंडी बाहर से चढ़ा दी और सेवा केंद्र के सांकल को ताला सहित खोल अंदर प्रवेश किया. ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काट दिया.
रात के करीब तीन बजे एक अन्य कमरे में सोयी सेवा केंद्र संचालक की बहन रंभा देवी की निंद खुली और चोरी होने का पता चला. लौकहा थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुछ स्थानीय लोगों को नामजद किया गया है.