मोबाइल दुकान से दो लाख की चोरी

रहिका : थाना क्षेत्र के इंसाफ चौक स्थित शहंशाह की शिवाका मोबाइल की दुकान का खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो लाख लाख रुपये से अधिक के समान की चोरी कर ली है. रहिका थाने की पुलिस चोरी की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंची.... चोरी की सूचना दुकानदार को दुकान खोलने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 6:27 AM

रहिका : थाना क्षेत्र के इंसाफ चौक स्थित शहंशाह की शिवाका मोबाइल की दुकान का खिड़की तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो लाख लाख रुपये से अधिक के समान की चोरी कर ली है. रहिका थाने की पुलिस चोरी की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंची.

चोरी की सूचना दुकानदार को दुकान खोलने के बाद हुई. दुकान खोलने पर बिखरे सामान व टीवी, लैपटॉप गायब देख पीछे की खिड़की की तरफ नजर जाने पर उसे टूटा पाया. चोरी की इस घटना से चौक पर दुकान खोल अपनी जीविका चला रहे छोटे-बड़े व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया
कि घटना को गंभीरता से लिया गया है. पीछे का दरबाजे के आसपास घनी बस्ती है. फिर भी इस तरह
की घटना घटी है पुलिस अनुसंधान में जुटी है.