अवैध बालू खनन के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की
खजौली : प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क पर डटे रहे. फिर भी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के नहीं […]
खजौली : प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ कर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क पर डटे रहे. फिर भी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के नहीं आने पर प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीणों की पहल पर ट्रैक्टर को छोड़ दिया.
वहीं बालू माफिया द्वारा सुक्की साईफन स्थित कमला नदी एव चतरा घाट स्थित कमला नदी से प्रतिदिन सुबह व संध्याकाल में दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का खनन किया जाता है. जब कि खनन विभाग द्वारा कमला नदी में बालू खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद कमला नदी से बालू खनन जारी है. प्राप्त जानकारी अनुसार बालू माफिया द्वारा सुबह के साढ़े तीन बजे व शाम के 5 से 6 बजे के बीच अपने ट्रैक्टर को बालू खनन को लिये कमला नदी में भेज कर बालू को लोड कराकर गली के रास्ते से अन्य प्रखंडों में बालू बेचने का कारोबार करता है.
अवैध बालू खनन को लेकर सीओ मो. मोइउद्दीन व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बालू माफिया को पकड़ने के लिये रणनीति तैयार की है. उन्होंने लोगो से अपील कि है कि खनन विभाग द्वारा जब तक कमला घाट बालू खनन की बंदोबस्ती नहीं करता है तब तक कोई भी व्यक्ति अवैध खनन नहीं कर सकता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कमला नदी से अवैध रूप से बालू खनन करने वाले व्यक्ति को बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने पर ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया जाएगा.