मधुबनी : बिहार बोर्ड के तर्ज पर अब बिहार मदरसा बोर्ड भी फोकानिया 10 वीं (प्री मैट्रिक) और मौलवी 12 वीं (पोस्ट मैट्रिक) में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन करेगी. मदरसा बोर्ड प्रोत्साहन राशि के तौर पर 15 हजार रुपया देगी. जिले में इस बार मौलवी में 77 छात्रा प्रथम श्रेणी […]
मधुबनी : बिहार बोर्ड के तर्ज पर अब बिहार मदरसा बोर्ड भी फोकानिया 10 वीं (प्री मैट्रिक) और मौलवी 12 वीं (पोस्ट मैट्रिक) में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन करेगी. मदरसा बोर्ड प्रोत्साहन राशि के तौर पर 15 हजार रुपया देगी. जिले में इस बार मौलवी में 77 छात्रा प्रथम श्रेणी प्राप्त की है. बिहार मदरसा बोर्ड का मानना है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कि छात्रों को प्रोत्साहित किये जाने से आगे की पढ़ाई करने में सहूलियत होगी.गौरतलब है कि योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में शामिल किया गया है. यह योजना गरीब छात्रों को उच्चतर अध्ययन करने में मदद करेगी. इस योजना के तहत फोकानिया में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले लड़के और लड़कियों को राशि दी जायेगी. वहीं मौलवी में प्रथम श्रेणी से पास करने वाली सिर्फ लड़कियों को ही प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के माध्यम से खाते में भेजी जायेगी.
प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने का मापदंड. इस योजना का लाभ पाने के लिये फौकानिया और मौलवी के छात्र-छात्राओं को बिहार मदरसा बोर्ड से पास होना होगा. छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये आवेदन भी करना होगा. साथ ही छात्रों को बीएसएमईबी परीक्षा में भाग लेना होगा.
छात्रों को जमा करना होगा ये कागजात. प्रोत्साहन योजना का लाभ पाने के लिये छात्रों को आधार कार्ड का छायाप्रति, पासबुक का छायाप्रति, मार्क्ससीट का छायाप्रति जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा करना होगा. विभाग लाभुक के खाते में राशि भेजती है.