प्रेमिका ने की प्रेमी की गला रेत कर हत्या

कोसी साइफन पर मिलने बुलाया, भागने लगा विपिन तो आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया पति ने पकड़ा, प्रेमिका ने ताबड़तोड़ चाकू से गोदा आठ दिन तक साइफन किनारे पड़ा रहा शव हत्या में प्रयुक्त चाकू की खोज कर रही पुलिस बाबूबरही : थाना क्षेत्र के बौसी गांव के विपीन पासवान की हत्या अवैध प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 3:17 AM

कोसी साइफन पर मिलने बुलाया, भागने लगा विपिन तो आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया

पति ने पकड़ा, प्रेमिका ने ताबड़तोड़ चाकू से गोदा
आठ दिन तक साइफन किनारे पड़ा रहा शव
हत्या में प्रयुक्त चाकू की खोज कर रही पुलिस
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के बौसी गांव के विपीन पासवान की हत्या अवैध प्रेम प्रसंग में हुई. प्रेमिका ने ही अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या चाकू से हत्या कर दी. हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही पति -पत्नी को गिरफ्तार किया है. जो बातें सामने आयी है वह चौंकाने वाला है. गिरफ्तारी के बाद बाबूबरही थाना पर प्रेस वार्ता करते सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया है कि पति के साथ मिल कर पत्नी ने अपने प्रेमी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार मृत युवक विपीन पासवान का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था.
दोनों के बीच महीनों से फोन पर बातें होती थी और फोन पर ही जगह निर्धारित कर दोनों के बीच संबंध बनता. डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया है कि मुबारक अली की पत्नी खतीजा खातून के साथ विपिन का अवैध संबंध लंबे अरसे से चल रहा था. खतीजा खातून को विपिन ने एक मोबाइल खरीद कर दिया था.
हत्या की बनायी गयी रणनीति.
पूछताछ में मो. मुबारक ने पुलिस को बताया है कि जब विपिन के फोन करने की बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की रणनीति बनायी. इसके बाद दोनों निर्धारित स्थल पर समय से पहले ही पहुंच गये. मो. मुबारक घात लगा कर बैठ गया. विपिन जैसे ही तय स्थल पर पहुंचा तो मुबारक ने विपिन को जकड़ लिया. खतरा भांपते ही विपिन भागने की कोशिश की. पर पानी में वह गिर पड़ा. इसी बीच खतीजा खातून ने विपिन की आंख में मिर्च का पाउडर डाल दी. जिससे विपिन भाग नहीं सका. इसके बाद खतीजा ने पहले चाकू से उसकी गला रेत दी फिर बुरी तरह से शरीर के विभिन्न हिस्सों पर वार किया.
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. शव को वहीं पर छोड़ कर दोनों पति पत्नी वापस घर आ गये. इस घटना में खतीजा खातून का हाथ भी बुरी तरह कट गया. जिसमें छह टांके लगाये गये हैं.
चाकू की हो रही तलाश . हत्या में प्रयुक्त होने वाले चाकू की तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपित महिला द्वारा जिस तालाब में चाकू फेंके जाने की आशंका जतायी गयी है उसमें मछुआरे से चाकू की तलाश करायी गयी. पर जब चाकू नहीं मिला तो उसके बाद सदर डीएसपी के निर्देश पर पंपिंग सेट लगा कर पानी को निकाल कर चाकू तलाश करने का आदेश दिया गया है. इस अवैध प्रेम प्रसंग में हुई हत्या की चर्चा आस पास में हो रही है. मौके पर बाबूबरही थानाध्यक्ष अशोक कुमार , राजनगर थानाध्यक्ष रूपक रंजन मौजूद थे.
आठ दिन तक साइफन किनारे पड़ा रहा शव
बताया जा रहा है कि विपिन की हत्या 13 फरवरी को ही कर दी गयी थी. शव आठ दिन तक वहीं पड़ा रहा. इस बीच हत्या के छह दिन बाद विपिन के पिता ने अपने पुत्र के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद 21 फरवरी को साईफन किनारे शव मिला. जिसके बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन भी किया गया.
जानकारी के बाद तलाक तक पहुंचा मामला
विपिन एवं खतीजा खातून के बीच अवैध संबंध की जानकारी जब खतीजा के पति को हुइ तो उसने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि बात तलाक तक पहुंच गयी. पर इसी बीच खतीजा ने कहा कि वह अपने पति के साथ संबंध तोड़ना नहीं चाहती है प्रेमी को ही छोड़ देगी. बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को दिन के चार बजे खतीजा के मोबाइल पर विपिन का फोन आया. जिसमें उसने रात में कोसी नहर साईफन पर मिलने को कहा. इस बात की जानकारी खतीजा ने अपने पति मुबारक को दी.

Next Article

Exit mobile version