फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई

मधुबनीः प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लक्ष्य इंजीनियरिंग एवं मेडिकल शिक्षा को उन छात्रों में बढ़ावा देने का है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. गरीब एवं मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा पूरी करनी के लिए स्कॉलर शिप प्रदान की जायेगी. इसके लिए दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 5:33 AM

मधुबनीः प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लक्ष्य इंजीनियरिंग एवं मेडिकल शिक्षा को उन छात्रों में बढ़ावा देने का है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. गरीब एवं मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा पूरी करनी के लिए स्कॉलर शिप प्रदान की जायेगी.

इसके लिए दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मलित होना अनिवार्य है. टेस्ट फॉर्म प्रभात खबर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है एवं योग्यता परीक्षा 25 मई को होगी. चयनित छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अधीन 2 वर्षो के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं छात्रवास की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जारी है. इसकी सूचना बाद में दी जायेगी.

छात्रों को दिये गये एडमिट कार्ड में उल्लेखित नंबर ही उनका क्रमांक होगा और इसी के क्रम पर परीक्षा केंद्र आवंटित की जायेगी. इस मेधा परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी खुशी का माहौल है. हर छात्रों में इसकी सफलता की ललक है. इसके लिए छात्रों ने कठिन श्रम करना शुरू कर दिया है. फॉर्म जमा कर चुकी नमिता व श्रृति ने बताया कि इस परीक्षा में सफलता पाना इनका अहम ध्येय है क्योंकि इससे तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की राह आसान हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version