मधुबनी में दरभंगा के व्यवसायी के कर्मी से चार लाख की लूट

झंझारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर शुक्रवार की दोपहर दरभंगा के व्यवसायी के कर्मी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चार लाख रुपये लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर पांच की संख्या में थे़ जानकारी के अनुसार 12:30 दरभंगा के श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स के कर्मी मो़ अबुजफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:54 AM

झंझारपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर शुक्रवार की दोपहर दरभंगा के व्यवसायी के कर्मी से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चार लाख रुपये लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर पांच की संख्या में थे़ जानकारी के अनुसार 12:30 दरभंगा के श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स के कर्मी मो़ अबुजफर फुलपरास से रुपये की वसूली कर दरभंगा लौट रहा था. जैसे ही वह एनएन 57 के कन्हौली के समीप रंजीत पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, दो बाइक पर सवार पांच सशस्त्र अपराधियों ने उसे रूकने का इशारा किया.

अबुजफर के रूकते ही एक अपराधी ने पिस्टल दिखाकर बैग छीन लिया़ दूसरी बाइक पर सवार तीन अपराधियों को बैग दे दिया. फिर सभी भाग निकले. बताया जा रहा है कि इसी सड़क पर झंझारपुर की
मधुबनी में दरभंगा
पुलिस दिन में गश्ती भी कर रही थी. तत्काल ही पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है. पर इस बात का अभी पुलिस खुलासा नहीं कर रही है.
एएसपी निधि रानी ने बताया कि बहुत जल्द सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जानकारी के मुताबिक दरभंगा के श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स कर्मी व दरभंगा नगर निगम के वार्ड सात निवासी मो़ अबुजफर तीन दिनों से फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में व्यवसायियों के यहां बकाये राशि की वसूल कर रहा था़ शुक्रवार को वसूल की गई राशि बैग में डालकर वापस दरभंगा जा रहा था़ इसी दौरान यह घटना हुई.
दिनदहाड़े एनएच पर कन्हौली के सामने दिया घटना को अंजाम
दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने लूटी राशि
एक की गिरफ्तारी की हो रही चर्चा, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version