14 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी

मधुबनी : जयनगर- दरभंगा रेल खंड पर रविवार व सोमवार को ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से जारी रहा. नयी दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सांय 6.30 बजे से 14 घंटा विलंब से होकर सोमवार को सुबह 8.30 बजे पहुंची. जिसके कारण सोमवार को जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:19 AM

मधुबनी : जयनगर- दरभंगा रेल खंड पर रविवार व सोमवार को ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से जारी रहा. नयी दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सांय 6.30 बजे से 14 घंटा विलंब से होकर सोमवार को सुबह 8.30 बजे पहुंची. जिसके कारण सोमवार को जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे से 3 घंटा विलंब से खुली.

अमृतसर- जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस निर्धारित समय रात्रि 12.30 बजे से नौ घंटा विलंब से चलकर सुबह 9.30 बजे पहुंची. जिसके कारण जयनगर- अमृतसर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित समय 7.55 से 5 घंटा विलंब होकर दोपहर एक बजे खुली. जयनगर- राजेंद्र नगर इंटर सीटी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुली. हावड़ज्ञ जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी 5 घंटा विलंब से पहुंची.

Next Article

Exit mobile version