जिले में खुलेंगी नयी 881 पीडीएस दुकानें

मधुबनी : जिले में 881 नयी पीडीएस दुकान खोली जायेंगी. इस दिशा में प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गई है. योग्यता रखने वाले व्यक्ति 15 से 27 मार्च तक सक्षम अधिकारी के समक्ष आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिये अनुमंडलवार आरक्षण रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. नयी पीडीएस दुकान के खुलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:20 AM

मधुबनी : जिले में 881 नयी पीडीएस दुकान खोली जायेंगी. इस दिशा में प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गई है. योग्यता रखने वाले व्यक्ति 15 से 27 मार्च तक सक्षम अधिकारी के समक्ष आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिये अनुमंडलवार आरक्षण रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. नयी पीडीएस दुकान के खुलने से लोगों को खाद्यान उठाव में आसानी होगी. इसके साथ अनाज और केरोसिन की कालाबाजारी पर भी अंकुश लग सकेगा.

यहां बताते चले कि पूर्व में जिन व्यक्ति के नाम से पीडीएस दुकान का लाइसेंस जारी किया गया था. उनमें से कुछ का निधन हो गया है, या फिर कतिपय कारणों से दुकान को सील कर दिया गया है. इसे देखते हुये नयी पीडीएस दुकान खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार जिले के पांचों अनुमंडल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग, महिला और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों रोस्टर के अनुसार आवेदन कर सकेंगे.
वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मैट्रिक पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए. रोस्टर के अनुसार स्वयं सहायता समूह, महिला सहयोग समिति, पूर्व सहयोग समिति, शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थी को संबंधित पंचायत, नगर पंचायत, वार्ड व प्रखंड का निवासी होने पर ही लाइसेंस दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version