बाइक लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के बनरझूल्ली और मझौड़ा के बीच एनएच 104 पर बाइक लूटने आए तीन लुटेरों में से एक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो बाइक लुटेरा भागने में सफल हो गया. लौकही थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव के बलराम ठाकुर एक नेपाली नम्बर की बाइक पर सवार नेपाल के किसी […]
खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र के बनरझूल्ली और मझौड़ा के बीच एनएच 104 पर बाइक लूटने आए तीन लुटेरों में से एक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो बाइक लुटेरा भागने में सफल हो गया. लौकही थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव के बलराम ठाकुर एक नेपाली नम्बर की बाइक पर सवार नेपाल के किसी गांव के लिए जा रहे थे. तभी एक नई बिना नम्बर की पैसन प्रो बाईक पर सवार तीन आदमियों ने आगे बढ़कर उनका रास्ता रोक लिया. जानकारी के मुताबिक वे बलराम ठाकुर की बाइक लूटने आए थे. बाइक की चाभी के लिए वहां हाथापाही होने लगी. इसी बीच उस होकर गुजर रहे एक अन्य व्यक्ति ने मामले को भांप लिया और बलराम ठाकुर की मदद को आगे आए.