25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर परिचर्चा में महिला के उत्थान को लेकर महिलाओं ने रखी अपनी राय

मधुबनी : महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार पहल की जा रही है. महिलाओं को आगे लाने के लिये कई प्रकार की योजनाएं भी केंद्र व बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही है. हाल ही बाल विवाह व दहेज प्रथा को भी समाप्त करने के लिये हम सबने एक साथ हाथ में हाथ मिलाया. इसका […]

मधुबनी : महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार पहल की जा रही है. महिलाओं को आगे लाने के लिये कई प्रकार की योजनाएं भी केंद्र व बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही है. हाल ही बाल विवाह व दहेज प्रथा को भी समाप्त करने के लिये हम सबने एक साथ हाथ में हाथ मिलाया. इसका उद्देश्य एक ही है कि सदियों से इन दो अभिशाप से जूझ रही महिलाओं को त्राण मिले. चुनाव में महिलाओं को आरक्षण का लाभ भी दिया गया. पर इसके बाद भी हमारे समाज की महिलाएं अभी खुलकर सामने नहीं आ पा रही हैं.

पारिवारिक बंदिश के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की समस्याओं से वे आज भी घिरी हैं. यह बंदिश व महिलाओं के साथ हो रहे शोषण समाज को विकसित करने में बाधक बन रही है. बिहार के 106 साल पूरा होने के मौके पर हमारा यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें. परिवर्तन आयेगा, विकास की गति तेजी से दौड़ेगी. सोमवार को प्रभात खबर कार्यालय में कैसे हो महिला का उत्थान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल महिलाओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये.

शिक्षा से हर समस्या का निदान संभव
शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है, जिससे हर समस्या का निदान किया जा सकता है. पहल हो रही है, लड़कियों को शिक्षित करने के लिये अक्षर आंचल योजना, बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना लागू की गयी है. इसका असर हुआ है. पर अभी भी समाज में कुछ बाधाएं हैं. बाधाआें को दूर करने से ही समाज आगे बढ़ेगा. मौसमी चौधरी, प्रधानाचार्य, दि नित्यानंद झा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सिजौल मधुबनी
महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी होगी
महिला को जागरुक होना होगा. अपने लिए लड़ना होगा. पूरे समाज को बदलने में वक्त लगेगा. इसके लिये सरकार लगातार पहल कर रही है. हम औरत पूरे समाज और जेनरेशन को बदल सकती हैं. हमें अपनी ताकत को पहचाननी होगी. औरत को शिक्षा मिले यहीं सबसे बड़ी पहल होगी.
बेनजीर खालिद, वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 9 नगर परिषद मधुबनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें