पांच हजार बिजली बकायेदारों को नोटिस

दरभंगा : वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. बकायेदार भुगतान को लेकर सुनने के लिये तैयार नहीं हैं. ऐसे बड़े बकायेदारों पर वसूली को लेकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. बिजली उपभोग करने के बाद बकाया रखने वाले हठी उपभोक्ताओं को चिन्हित कर 15 दिनी भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 4:16 AM

दरभंगा : वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. बकायेदार भुगतान को लेकर सुनने के लिये तैयार नहीं हैं. ऐसे बड़े बकायेदारों पर वसूली को लेकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. बिजली उपभोग करने के बाद बकाया रखने वाले हठी उपभोक्ताओं को चिन्हित कर 15 दिनी भुगतान की नोटिस विभाग ने थमाना शुरु कर दिया है.

लहेरियासराय एइइ पुनेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच हजार से उपर बकाया रखने वाले को नोटिस बकाया भुगतान के लिये भेजा गया है. अन्य को भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसमें लक्ष्मीसागर के उपभोक्ता इन्द्रदेव झा के नंबर 400357649 पर छह हजार 887 रुपये, कबीरचक गांधीनगर के उपभोक्ता तबरेज हैदर के खाता संख्या 400439990 पर 46 हजार 725 रुपये, बहादुरपुर लहेरियासराय में सोइल केमिकल रिर्सच लैबरोटरीज के खाता संख्या 400366294 पर एक लाख 45 हजार 780 रुपये बकाया है. वहीं सोमवार को पंडासराय में 46 व लक्ष्मीसागर में आठ उपभोक्ताओं की बिजली बकाया रखने के कारण काट दी गयी है.

शिक्षित होंगी महिलाएं तभी समाज का हो सकेगा उत्थान
प्रभात परिचर्चा
बिहार में आधी आबादी को बिना सुरक्षित और अवसर प्रदान किये विकास की बात नहीं की जा सकती. प्रभात खबर की ओर से आयोजित परिचर्चा में समाज के हर तबके की महिलाओं ने इस मुद्दे पर खुल अपनी राय दी.

Next Article

Exit mobile version