सड़‍क दुर्घटना में नौ साल के बच्चे की मौत

फुलपरास : लोहिया चौक पर बुधवार की शाम एन एच 57 सड़क पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई है. मृतक बालक की पहचान फुलपरास निवासी अजय साह के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:43 AM

फुलपरास : लोहिया चौक पर बुधवार की शाम एन एच 57 सड़क पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई है. मृतक बालक की पहचान फुलपरास निवासी अजय साह के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अज्ञात पिकअप ने बच्चे को ठोकर मार दिया. जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया. मृतक बच्चा का पिता व अन्य परिजन लोहिया चौक पर ही चाय नाश्ते का दुकान करता है. आशीष के मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.