profilePicture

आरक्षण काउंटर पर पी रहे थे शराब, सीसीआई गिरफ्तार, सस्पेंड

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी रहे दरभंगा के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) गणेश कुमार भगत को जीआरपी ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो अन्य कर्मी भागने में सफल रहे. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक सतीश चंद्र झा के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 8:10 AM

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी रहे दरभंगा के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) गणेश कुमार भगत को जीआरपी ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो अन्य कर्मी भागने में सफल रहे. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक सतीश चंद्र झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

इसके बाद भगत को सस्पेंड कर दिया गया. जयनगर जीआरपी के अवर निरीक्षक को सूचना मिली कि रेलवे के आरक्षण काउंटर पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सतीश चंद्र झा जवानों के साथ आरक्षण काउंटर पहुंचे. उन्होंने तीन लोगों को शराब पीते देखा. जीआरपी को देखते ही दो लोग भाग गये, जबकि एक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दरभंगा रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गणेश कुमार भगत हैं. इसके बाद जीआरपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

गुरुवार को रेलवे अधिकारी को बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 37(6) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सीसीआई को गिरफ्तार कर रेल न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है. वहीं भागने वाले अन्य कर्मियों की पुलिस खोज कर रही है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि केस दर्ज होने पर तत्काल प्रभाव से डीसीआई को सस्पेंड कर दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version