आज जनकपुर में पीएम मोदी का होगा नागरिक अभिनंदन

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनकपुर धाम अायेंग. उनके स्वागत की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बारहबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन को लेकर मंच भी तैयार है. एयरपोर्ट से जनकपुर धाम तक स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बने हैं. चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस तैनात है. बम निरोधक यंत्र से बारहबीघा मैदान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 5:36 AM

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनकपुर धाम अायेंग. उनके स्वागत की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. बारहबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन को लेकर मंच भी तैयार है. एयरपोर्ट से जनकपुर धाम तक स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बने हैं. चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस तैनात है. बम निरोधक यंत्र से बारहबीघा मैदान, चारों ओर की दीवारों व जानकी मंदिर के गर्भ गृह सहित पूरे क्षेत्र की लगातार जांच की जा रही है. गुरुवार को दिन के बारह बजे के बाद जानकी मंदिर में आम लोगों की पूजा पर रोक लगा दी गयी.

पीएम मोदी नेपाल दौरे पर शुक्रवार को आ रहे हैं. इस दौरान वह जानकी मंदिर में पूजा करेंगे.
आज जनकपुर में
इसके बाद बारहबीघा मैदान में उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. यहीं से जनकपुर के लोगों को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी का अभिनंदन भाषण मैथिली, नेपाली, हिंदी और अंग्रेजी में होगा. जनकपुर के उपमहानगरपालिका के प्रमुख लाल किशोर सिंह ने बताया है कि मोदी का आगमन ऐतिहासिक है. इसलिए जनकपुर उपमहानगरपालिका के द्वारा भी हर छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
दो घंटे जनकपुर में रहेंगे मोदी
पीएम मोदी करीब दो घंटे तक जनकपुर में रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी पहले विशेष प्लेन से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां पर 10 बजकर 10 मिनट पर आने की संभावना है. यहां से पीएम मुरली चौक से भ्रमरपुरा हाइ-वे, हाइ-वे से रामानंद चौक, रामानंद चौक से जानकी मंदिर पहुंचेंगे. जानकी मंदिर में करीब 25 मिनट से आधा घंटे तक पूजा करेंगे. इसके बाद बारहबीघा में जायेंगे. जहां पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा.
पीएम मोदी के पूजा-अर्चना के
बाद जनकपुर छोड़ने तक आम लोगों की पूजा पर रोक
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस व जवान तैनात
बारहबीघा मैदान के मुख्य द्वार पर तैनात जवान, जानकी मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात जवान.

Next Article

Exit mobile version