छह शिक्षकों के जिम्मे है 387 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई
पंडौल : राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की तमाम कोशिशें कर रही है. लेकिन सुधार होता दिख नहीं रहा है. प्रखंड क्षेत्र की सीमा पर विजय स्थित काली मंदिर के बगल में वर्ष 1961 में मध्य विद्यालय की स्थापना की गई थी. विद्यालय में 387 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. इस मध्य विद्यालय में शिक्षक के […]
पंडौल : राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की तमाम कोशिशें कर रही है. लेकिन सुधार होता दिख नहीं रहा है. प्रखंड क्षेत्र की सीमा पर विजय स्थित काली मंदिर के बगल में वर्ष 1961 में मध्य विद्यालय की स्थापना की गई थी. विद्यालय में 387 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. इस मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद 12 पद स्वीकृत हैं.
लेकिन मात्र छह शिक्षक यहां पदस्थापित हैं. कहने के लिए तो विद्यालय के पास 14 कमरे हैं. लेकिन वर्ग संचालन मात्र चार कमरे में होती है. एक कमरे में कार्यालय है. चापाकल पांच है. लेकिन चालू सिर्फ एक है. एक ही चापाकल से पानी निकलने के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल में सिर्फ एक शौचालय है. पूरे पंचायत में मात्र दो मध्य विद्यालय है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोगेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय की समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.