profilePicture

अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस लौटी

बाबूबरही : थाना क्षेत्र के रमणीपट्टी गांव में मंगलवार को दंडाधिकारी सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को वैरंग वापस लौटना पड़ा. महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:44 AM

बाबूबरही : थाना क्षेत्र के रमणीपट्टी गांव में मंगलवार को दंडाधिकारी सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को वैरंग वापस लौटना पड़ा. महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मिली जानकारी अनुसार रमणीपट्टी गांव निवासी सुजित कुमार मिश्रा ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वाद दायर कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. वाद की सुनवाई करते हुए सदर एसडीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया. सीओ के संग विधि व्यवस्थ कायम को लेकर खजौली इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में बाबूबरही , खजौली ,राजनगर, कलुआही थाना के महिला एवं पुरुष पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया. जैसे ही निरसी देवी के घर के दीवार को तोड़ना शुरू किया कि दर्जनों महिलाओं ने जेसीबी के आगे खड़ी हो गयी. पुलिस लोगों के विरोध को देख वहां से निकल गये. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सीओ ने बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version