टीईटी का अंक पत्र छीन कर भागा, प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल के ब्रह्मपुर गांव के मो. फैयाज आलम का टीईटी का मार्क्ससीट नगर थाना के वाट्सन स्कूल से छीनकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध मो. आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय […]
मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल के ब्रह्मपुर गांव के मो. फैयाज आलम का टीईटी का मार्क्ससीट नगर थाना के वाट्सन स्कूल से छीनकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध मो. आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय में टीईटी परीक्षा का अंकपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष बंट रहा था. वे भी अपना अंक पत्र लेने विद्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान फुलपरास के कलुआही गांव के दो आदमी नंद कुमार यादव एवं देवेंद्र कुमार यादव द्वारा मो. फैयाज आलम ने नाम से फर्जी कागज बनाकर मार्क्ससीट लेना चाहते थे. आवेदक मो. फैयाज ने इसका विरोध किया वो अपना मार्क्ससीट लेकर जाने लगे. वाट्सन स्कूल के गेट पर उक्त दोनों लोगों ने मो. फैयाज आलम को घेरकर मारपीट कर उनके टीईटी का मार्क्ससीट व पांच हजार रूपया छीनकर भाग गए. मो. फैयाज के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.