बेटी का इलाज कराने आये युवक ने की गाली-गलौज, गिरफ्तार

मधेपुर : शराब के नसे में अस्पताल के नर्स एवं चिकित्सक के साथ गाली गलौज करना तथा मारपीट पर उतारू होना एक युवक को महंगा पड़ा़ सूचना पर अस्पताल पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में गाली गलौज करने वाले युवक को पकड़ लिया. अस्पतालके चिकित्सक से उसकी जांच करायी़ जिसमें उसके शराब पीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:37 AM

मधेपुर : शराब के नसे में अस्पताल के नर्स एवं चिकित्सक के साथ गाली गलौज करना तथा मारपीट पर उतारू होना एक युवक को महंगा पड़ा़ सूचना पर अस्पताल पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में गाली गलौज करने वाले युवक को पकड़ लिया. अस्पतालके चिकित्सक से उसकी जांच करायी़ जिसमें उसके शराब पीने की बात की पुष्टि हुई़ घटना मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार देर रात्रि की बतायी गयी है़ धराये युवक तमुरिया गांव निवासी रंजित कुमार मुखिया बताया जाता है़

जानकारी के अनुसार रंजित कुमार मुखिया अपने बच्ची का इलाज कराने आया था़ ड्यूटी पर तैनात नर्स के द्वारा मरीज की पर्ची बनाया गया़ पंजीकरण का सरकारी शुल्क मांगा गया़ शुल्क मांगने के साथ वह नर्स एवं चिकित्सक से गाली गलौज करना शुरू कर दिया़ इतना ही नहीं वह अस्पताल के नर्स एवं चिकित्सक के साथ मारपीट पर उतारू हो गया़

हालांकि चिकित्सक के द्वारा बच्ची का इलाज किया गया़ इलाज के पश्चात बच्ची स्वस्थ होकर वापस घर गयी़ इस घटना को लेकर चिकित्सक डा़ अंजूम हासमी ने थाने में लिखित शिकायत की है़ थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार रंजित मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़

अपहृता बरामद: बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र से अपहृत लड़की को पतौना थाना पुलिस बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि लड़की को शादी कि मंशा अपहरण किया गया था. अपहृता को मधुबनी बस सटैंड से बरमद किया गया है.
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार
कर भेजा जेल
घटना मधेपुर पीएचसी की, लखनौर थाना क्षेत्र के तमुरिया गांव का रहनेवाला है युवक

Next Article

Exit mobile version