मामला नगर थाना क्षेत्र का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुनायी सजा

शिक्षकों ने सातवें वेतनमान निर्धारण को ले दिया धरना मधुबनी : समाहरणालय के सामने बिहार प्रदेश नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई में शिक्षकों की जीत होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 6:18 AM

शिक्षकों ने सातवें वेतनमान निर्धारण को ले दिया धरना

मधुबनी : समाहरणालय के सामने बिहार प्रदेश नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई में शिक्षकों की जीत होगी. जिलाध्यक्ष ने नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का निर्धारण कर अंतर राशि एरियर का भुगतान एक साथ करने की मांग उठायी.
उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.
जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को ईद पर्व से पूर्व वेतन का भुगतान करने की मांग की. प्रधान सचिव नवीन कुमार झा ने सेवा काल में मृत शिक्षकों के आश्रितों के एक परिजन को बहाल करने और चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की. शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल अपने चौदह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया. उनके मुख्य मांगों में तीसरी बार दक्षता परीक्षा में असफल शिक्षकों के लिये ट्रेनिंग मॉडयूल विकसित करने, डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों को कोर्ट के आदेशानुसार प्रशिक्षित का लाभ देने, यूटीआई पेंशन प्लान की राशि कटौती का बाउंड पेपर शीघ्र निर्गत करने, मध्य विद्यालय में काम करने वाले प्रेरकों का विभागीय सामंजन करने आदि मांग शामिल थे. धरना में फरमान अली मंसूरी, विजय चन्द्र घोष, मुनेश्वर पासवान, प्रभात झा, प्रदीप कुमार, दिलीप दास, कृष्ण भूषण यादव, अहमद हुसैन, रेखा भारती, रेखा कुमारी, डा़ अंजुला ठाकुर, अमित सिंह,गोपाल मिश्रा, सुनीला कुमारी, मोतीउर रहमान, ऋषि कुमार झा सहित दर्जनों नियोजित शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version