सीएस ने दिया वेतन कटौती का निर्देश

विशेष ऑपरेशन अभियान की विफलता पर प्रभारी से जवाब तलब मधुबनी : कार्य से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के अनुपस्थित अवधि का वेतन व मानदेय कटौती कर भुगतान करने का निर्देश सीएस डा. अमरनाथ झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाबूबरही को दिया है. साथ ही जेनरेटर संचालक को विद्युत कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:55 AM

विशेष ऑपरेशन अभियान की विफलता पर प्रभारी से जवाब तलब

मधुबनी : कार्य से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के अनुपस्थित अवधि का वेतन व मानदेय कटौती कर भुगतान करने का निर्देश सीएस डा. अमरनाथ झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाबूबरही को दिया है. साथ ही जेनरेटर संचालक को विद्युत कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ही विपत्र भुगतान करने का निर्देश दिया.
क्या है मामला : शनिवार को सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने सीएचसी बाबूबरही का औचक निरीक्षण किया. जिस क्रम में 8 कर्मी कार्य से अनुपस्थित पाये गये. जिसमें लिपिक दयानंद सिंह 4 से 9 जून, लिपिक प्रभात रंजन 8 से 9 जून व लिपिक जितेंद्र कुमार 8 से 9 जून तक अनुपस्थित थे. पुरुष परिवार कल्याण कार्यकर्ता विक्रम कुमार 9 जून को अनुपस्थित पाये गये. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रत्युत कुमार 1 अप्रैल से 9 जून , लेखापाल पल्लवी कुमारी 7 से 9 जून तथा वीएचडब्लू भोगेंद्र झा 4 से 9 जून तक अनुपस्थित थे. जेनरेटर चालक द्वारा लॉग बुक नहीं दिखलाये जाने के मामले में सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लॉग बुक का सघन जांच करने तथा विद्युत विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ही जेनरेटर का भुगतान करने का निर्देश दिया.
अभियान की असफलता पर दिखाई नाराजगी
सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन विशेष ऑपरेशन अभियान में एक भी ऑपरेशन नहीं होने पर सीएस ने प्रभारी को हर हाल में इस अभियान के तहत ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक माह होने वाले क्वालीटी इंप्रुवमेंट की बैठक नहीं करने, साथ ही जेनरल कैश बुक अद्यतन नहीं होने के मामले में नाराजगी व्यक्त किया. इस संबंध में सीएस ने बतलाया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों का अनुपस्थित अवधिक का वेतन काटते हुए प्रभारी को अपने मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version