हत्या के िलए ले रखी थी एक लाख की सुपारी
जेल में बंद आरोपी ने रची थी साजिश, बेगूसराय के अपराधी को जेल में ही दी थी सुपारी
दुष्कर्म के एक मामले में सुलह होने में व्यवसायी संजय बन रहा था बाधक
पंचायत चुनाव में हार भी बना साजिश का कारण
मधुबनी : एक लाख रुपये की सुपारी लेकर खुटौना के व्यवसायी संजय सिंह की हत्या करने निकले पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा व एक गोली भी पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही दो पल्सर को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधी में तीन बेगूसराय के बलिया का रहने वाला है.
जबकि दो अपराधी खुटौना का ही बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार खुटौना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खुटौना में कुछ अपराधी जमा हो रहे हैं. इस सूचना के बाद तत्काल खुटौना पुलिस ने इसकी सूचना अधिकारियों को दिया. सूचना पर फुलपरास के एसडीपीओ सुनीता कुमारी की अगुआई में खुटौना थानाध्यक्ष,रहिका थानाध्यक्ष एवं लौकहा थानाध्यक्ष की एक टीम बनायी गयी. टीम बनाने के बाद छाड़ापट्टी में पुलिस ने कैंप कर दिया. अचानक दो पल्सर पर पांच लोग आते दिखे. जिसे पुलिस ने रोक कर जांच किया तो एक देसी कट्टा व एक गोली पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने पांचों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो कई चौकाने वाले बातें सामने आयी
पूछताछ में यह बात सामने आयी कि खुटौना के ही एक दुष्कर्म के आरोप में झंझारपुर जेल में बंद बिट्टू सिंह ने संजय सिंह की हत्या की साजिश रची. जेल में बीते साल भैरवस्थान में लूटपाट कांड के आरोप में गये सोनू सिंह की बिट्टू सिंह से मुलाकात हुई. इसमे बिट्टू सिंह ने सोनू के जेल से रिहा होने पर संजय सिंह की हत्या करने को कहा. इसके लिये एक लाख रुपये देने की बात तय हुइ. बताया जा रहा है कि बीते करीब 20 दिन पहले सोनू सिंह जेल से रिहा हुआ तो अपने वादे के अनुसार उसने बलिया के तीन अपराधी और खुटौना के दो अपराधी से संपर्क किया और संजय की हत्या करने के लिये तैयार किया.
प्लान यह बना कि हत्या से पहले संजय सिंह के घर में लूट पाट की जायेगी. फिर हत्या. ताकि पुलिस को यह लगे कि अपराधी लूट पाट करने आये थे और इसका विरोध करने पर संजय की अपराधियों ने हत्या कर दिया.
जांच में यह बात सामने आयी है कि बिट्टू सिंह पर बीते साल दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ. जिसमें उसे जेल हुई. कई बार इसके सुलह का भी पहल हुआ. पर सुलह नहीं हो पा रहा था. बिट्टू सिंह के दिमाग में यह बात थी कि संजय सिंह के कारण ही सुलह नहीं हो पा रही है. इस कारण से भी हत्या की साजिश रची गयी. इस कांड को पुलिस के तत्परता से घटना होने से पहले ही टाला जा सका और एक बड़ी घटना को रोका जा सका.
चुनाव में पराजय से भी थे खफा
पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि बिट्टू सिंह के पिता व संजय सिंह के भाई ने बीते पंचायत चुनाव में पंचातय समिति के पद पर चुनाव लड़े थे. जिसमें बिट्टू सिंह के पिता बैद्यनाथ सिंह पराजित हुआ था. इससे बैद्यनाथ सिंह भी संजय के विरोध में था और पहले ही इसकी हत्या करने की धमकी दे चुका था. पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि हत्या के लिये अपराधियों के पास से बरामद देसी कट्टा भी बैद्यनाथ सिंह ने ही अपराधियों को मुहैया करायी थी.