हाईस्कूल में शराब का कारोबार, एचएम समेत दो धराये
राजनगर (मधुबनी) : राजनगर थाने की पुलिस ने एकम्मा स्थित शिशुपाल प्लस-टू उच्च विद्यालय के एक कमरे से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही कारोबार में लिप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, राजनगर पुलिस को सूचना मिली की शिशुपाल उच्च विद्यालय में शराब […]
राजनगर (मधुबनी) : राजनगर थाने की पुलिस ने एकम्मा स्थित शिशुपाल प्लस-टू उच्च विद्यालय के एक कमरे से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही कारोबार में लिप्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, राजनगर पुलिस को सूचना मिली की शिशुपाल उच्च विद्यालय में शराब की खेप आयी है. पुलिस ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी. खजौली इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें राजनगर थानाध्यक्ष रूपक रंजन, खजौली थानाध्यक्ष
उमेश सिंह व राजनगर थाने की पुलिस के अन्य जवानों को शामिल किया गया.
पुलिस की टीम विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के नवनिर्मित भवन के एक कमरे में ताला लगा था, जिसे तोड़ा गया तो वहां से हरियाणा निर्मित शराब की 4691 बोतलें (1345 लीटर ) बरामद हुईं. डीएसपी कामिनी बाला ने बताया कि शराब कारोबारी एकम्मा निवासी राम अधीन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, विद्यालय परिसर का शराब में उपयोग किये जाने के कारण उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत प्रधानाध्यापक बाबूबरही निवासी मो. साबिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि रामअधीन राय पूर्व में भी शराब के कारोबार में जेल जा चुका है. डीएसपी ने बताया है कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जायेगा.
