मधुबनी में विषाक्त चूड़ा खाने से 50 से अधिक बीमार

मोगलाहा में महादलित समुदाय के लोगों को चूड़ा कराया था मुहैया प्रशासन का चूड़ा वितरण से इन्कार, बीडीओ ने कहा, प्रशासन ने नहीं बांटा खुटौना (मधुबनी) : न्यायालय के आदेश पर मोगलाहा गांव की महादलित बस्ती को उजाड़ने के बाद लोगों के बीच बांटा गया चूड़ा खाने से 50 लोग बीमार हो गये. सभी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 7:39 AM
मोगलाहा में महादलित समुदाय के लोगों को चूड़ा कराया था मुहैया
प्रशासन का चूड़ा वितरण से इन्कार, बीडीओ ने कहा, प्रशासन ने नहीं बांटा
खुटौना (मधुबनी) : न्यायालय के आदेश पर मोगलाहा गांव की महादलित बस्ती को उजाड़ने के बाद लोगों के बीच बांटा गया चूड़ा खाने से 50 लोग बीमार हो गये. सभी को पीएसची में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अमुसार सभी खतरे से बाहर हैं.
रविवार की देर शाम घर तोड़ने के बाद जब महादलित परिवार के लोग बेघर हो गये. उनके खाने-पीने का भी कोई इंतजाम नहीं रहा, तो रात में चूड़ा का वितरण किया गया. इस समुदाय के लोगों ने बताया है कि चूड़ा खाते ही लोगों को चक्कर आने लगा. एक-एक कर 50 लोगों की हालत खराब हो गयी. कई लोग बेहोश भी हो गये.
अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तत्काल बीमार लोगों को खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया. महादलित समुदाय के लोगों का कहना है कि चूड़ा प्रशासनिक स्तर पर बंटवाया गया. इस बात से प्रखंड प्रशासन ने इन्कार किया है.
बीडीओ संजय कुमार ने बताया है कि प्रशासन ने रात में किसी प्रकार का राहत या अनाज का वितरण नहीं किया. इस बात को पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चूड़ा किसने बांटा. पीएचसी के डाॅ महेंद्र शर्मा ने कहा है कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है. मरीजों ने बताया है कि मात्र चूड़ा ही खाया है.संभावना जतायी जा रही है कि चूड़ा विषाक्त था. चूड़ा का सैंपल रखा गया है. लैब में इसकी जांच की जायेगी. इसके बाद ही कुछ कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version