11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी शिक्षकों पर गिरेगी गाज!

मधुबनीः जिले में फर्जी शिक्षकों का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के इस निर्देश के बाद कि सूबे में बच्चे बच्चियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है. फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं में […]

मधुबनीः जिले में फर्जी शिक्षकों का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के इस निर्देश के बाद कि सूबे में बच्चे बच्चियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं को हटाने का निर्देश दिया गया है. फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है. जिले में फर्जी शिक्षकों की अजीब दास्तान है. कई फर्जी शिक्षक शिक्षिकाएं जिले में चिह्न्ति किये जा चुके हैं.

अधिकांश पर संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. पर आरोप है कि कई वैसे फर्जी शिक्षक शिक्षिका जिन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है वे भी कार्यरत हैं या फिर वेतन उठा रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब तो आगामी 5 जून 2014 को जिला परिषद की सामान्य बैठक में दी जायेगी. सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय जिला परिषद के सामान्य बैठक की कार्यवाही को लेकर रिपोर्ट तैयार करने में व्यस्त नजर आ रहा है. लगभग एक दर्जन आरोपों का जवाब शिक्षा विभाग को देना होगा.

जिले में फर्जी शिक्षक शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के आधार पर पकड़े जाते हैं. कहा तो यहां तक जाता है कि जिले में फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं को बहाल करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है जो अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सका है. पर जिस तरह से भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है इन फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरनी तय है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमेरिका प्रसाद का कहना है कि छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच गंभीरता से करने का आदेश दिया गया है. जो भी शिक्षक या शिक्षिका जांचोपरांत फर्जी शैक्षणिक या प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियुक्त पाये जायेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें